अप मिश्रित शराब और भट्ठी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

5125

अयोध्या। अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार करके बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में चालान किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तोरो माफी ग्राम पंचायत में स्थित रामकुण्ड सगरा केराजोत के पास से सोमवार सुबह आरोपी सुरेंद्र निषाद पुत्र हीरलाल निवासी तोरो माफी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से अपमिश्रित शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।

इसके अलावा यूरिया उर्वरक, शराब बनाने के उपकरण पतीला, ड्रम, नली, लहन आदि बरामद करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। बीकापुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 272 आईपीसी व 60(2) आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अविनाश प्रताप सिह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार एवं रौनक सिह शामिल रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
5.1K views
Click