मौदहा(हमीरपुर )बुंदेलखंड के सूखा ग्रस्त क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए सरकार अर्जुन सहाय नहर परियोजना के माध्यम से किसानो के चेहरों में खुशहाली लाना चाहती हैं लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यह नहर अभी तक किसानो को पानी भी नहीं दे पाई है और उससे पहले ही कही से मिट्टी कटान हो रही है तो कही सीसी टूट रही है तो कही विंग वाल गिरी पड़ी हैं तो क्षेत्र वासियो के लिए मुसीबत बन गई हैं

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने सूखे बुंदेलखंड के किसानो के खेतोँ में हरा भरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने महोबा जिले में अर्जुन सहायक परियोजना 2,600 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना है इस नहर से अभी तक हमीरपुर के किसानो को पानी नहीं मिला है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहर के कम्प्लीट होने का दावा कर रहे हैं.

पिछले माह ग्राम कपसा के पास 800मीटर बनाई गई सीसी नहर कई जगह टूट गई थी जिसको जेई कुलदीप ने मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी वही शनिवार को सुबह ग्राम कपसा में नहर में बना अंडरपास के दोनों तरफ बनी बिंग वाल भरभरा कर गिर गई गनीमत रही की अंडरपास में अधिक पानी भरा होने के कारण राहगीर नहीं निकल रहे थे नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी इतना ही नहीं दूसरी तरफ की विंग टेढी हो गई हैं जो कभी भी गिर सकती हैं l इस संबंध में जेई कुलदीप कुमार ने बताया कि लगातार बारिश होने से मिट्टी कटान को गई हैं इस कारण विंग वाल गिर गई हैं जल्द ही इसमें काम करेंगे..

एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट