अवैध कच्ची शराब कारोबार में संलिप्त पांच पर मुकदमा दर्ज़, 380 किलोग्राम लहन भी आबकारी विभाग ने किया नष्ट

4492

रायबरेली-जिले संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के मार्गदर्शन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जिला आबकारी विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-01 एवं 05 की संयुक्त टीमों ने थाना गुरुबक्षगंज एवं थाना लालगंज क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम लालसहाय का पूर्वा, पथरीगढ़, कसेरुआ का जंगल तथा भीरा गोविंदपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों और संदिग्ध घरों पर व्यापक दबिश दी।
दबिश के दौरान टीमों ने कुल 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, साथ ही लगभग 380 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल 05 अभियोग पंजीकृत किए गए।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से इस प्रकार की सघन अभियानात्मक कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

4.5K views
Click