बच्चों में उत्साह, प्रतिभा ने बटोरा सराहना
रायबरेली
विकास खंड राही के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय खागीपुर सड़वा में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। न्याय पंचायत के सारे विद्यालय के बच्चे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी, दौड़, रस्साकशी, गोला फेंक, लम्बी कूद और अन्य खेलों में बच्चों ने उमंग और जोश के साथ भागीदारी की।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें आगे भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगी शिक्षकों और आयोजन में सहयोग देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सांसद खेल महोत्सव बच्चों को खेल के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला अभियान है।
में उपस्थित लोग
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसुमेर यादव, पंचायत सचिव अलोक रंजन, पंचायत सहायक अंकित,
आदर्श प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार, शिवबहादुर यादव, सुमन, सगीता,
रामबहादुर यादव राजापुर विद्यालय,
राजेश श्रीवास्तव, अनुऋचा, रचना यादव,
खेल को सम्पन्न कराने
विजय कुमार, अनुपुमा, विवेक, पंकज, मीनू, नाहिद, अनीता आदि ने खेल प्रतयोगिता कराई
ग्राम पंचायत के ग्रामीण लोग
महराजदीन यादव, वासुदेव साहू, हनुमान, अनुज, आदि लोग मौजूद रहे
शैलेन्द्र यादव रिपोर्ट


