आने वाले त्योहारों को लेकर प्रसासन की हुड़दंगीयो को चेतावनी माहौल बिगड़ा तो खैर नही

1403

महाशिवरात्रि और होली पर पुलिस की रहेगी नजर अराजकता पर सख्त कार्यवाही !

डलमऊ रायबरेली, त्योहारों के पूर्व पुलिस थानों में फीस कमेटी की बैठक करना मानो अब लाजिम से हो गया है कहीं ना कहीं क्या पुलिस प्रशासन को इस बात का भय रहता है कि क्या त्योहार पर माहौल बिगड़ सकता है हालांकि धार्मिक नगरी के नाम से प्रख्यात डलमऊ क्षेत्र अपनी सामाजिक सद्भावना और समरसता के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है क्योंकि यहां अनेक समुदायों के बीच धार्मिक नगरी डलमऊ में एक दूसरे के त्योहारों में सरिक होकर भाईचारे की मिसाल पेश करने में डलमऊ क्षेत्र वासियों की पहचान है लेकिन आगामी महाशिवरात्रि और होली पर्व को लेकर डलमऊ कोतवाली और गदागंज थाने में पीस कमेटी की बैठक इस ओर संकेत करती है कि पुलिस को कहीं ना कहीं माहौल बिगड़ने का डर सताता रहता है।

बीते दिन उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता कि अगुवाई में डलमऊ कोतवाली व गदागंज थाने में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक के दौरान शिवरात्रि पर्व पर लगने वाली मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रशासन ने त्योहारों के नजरिए से शांति और सौहार्द की भावना पर बल देते हुए कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि पर्व के दौरान आपसी भाईचारे की अटूट लकीर को मुकम्मल करते हुए त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना के भाई चारे की मिसाल पेश की जाए उपजिलाधिकारी डलमऊ ने जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया।

ऐसे असामाजिक तत्वों पर प्रशासन अपनी नजर बनाए रखेंगा जो सौहार्द के बीच हुड़दंगई का चोला ओढने की कोशिश करेगा क्षेत्राधिकार अरुण कुमार नवहार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है ऐसे हुडदंगियों से पुलिस प्रशासन निपटने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद है जो सौहार्द के बीच अश्लीलता और आसामाजिक प्रवृत्ति का राग अलापटे पाए गए उन पर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर, थाना प्रभारी गदागंज बालेंद्र गौतम, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य, प्रधान लाल बहादुर, ग्राम प्रधान मुस्तफाबाद बेलहनी अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान दिलीप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

1.4K views
Click