आरबीपीएस का 16 वां प्रतिभा सम्मान समारोह,‎ प्रतिभाओं को तराशने का प्लेटफार्म बन गया है आरबीपीएस – जितेन्द्र सिंह सेंगर एमएलसी

4522


कुलपहाड़़ ( महोबा )
‎नगर का रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां से स्टूडेंट्स नित नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। यहां विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ – साथ साहित्य, कला ,संगीत , नृत्य , ज्ञान – विज्ञान व विभिन्न खेलों के क्षेत्र में भी लगातार आगे ले जाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। विद्यालय श्रेष्ठ विचारों वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों का निर्माण कर रहा है। उक्त आशय के विचार विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर व पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने व्यक्त किए।
‎ कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि कर की।
‎जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी के संबोधित करते हुए कहा विद्यालय प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करता है। यहां के विद्यार्थी हर वर्ष नीट व आईआईटी जैसी परीक्षाओं में चयनित होते हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ – साथ अभिभावकों को भी जिम्मेदार और गंभीर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कालेज छात्र महंगी रेसर बाइक , कट्टा , चाकू लेकर अपराध कर रहे हैं यह गंभीर चिंतन का विषय है। चेयरमैन वैभव अरजरिया ने अनुशासन और सकारात्मकता को सफलता का रहस्य बताया।

‎परीक्षाओं में राशि गुप्ता , माही सोनी , अनन्या सिंह , समक्ष अग्रवाल , कपिल रैकवार , अंशिका यादव , कविता रैकवार , श्लोक तिवारी , साक्षी गुप्ता , वर्तिका गुप्ता , वैष्णवी, अधीश गुप्ता , अर्पित , युवराज व हार्दिक को तृतीय , अंश पाठक , अंकित यादव, खुशी गुप्ता , अरीबा इरफान, समृद्धि द्विवेदी , शिविका द्विवेदी , संस्कार मिश्रा, नीति सिंह , विकास यादव , परी मिश्रा , दैविक सैनी , जयस राजपूत , निर्मित , श्रेय राजा , वीर प्रताप , दिव्यांश तिवारी , उत्कर्ष सक्सेना व तन्मय को द्वितीय एवं श्रेया अग्रवाल, तन्मय नगरिया, आयुष राजपूत, कृष्णम, मृत्युंजय, वैभव सिंह मौर्य, अथर्व बिंदुआ, वैष्णवी रघुवंशी, सत्यम, अमन , पूर्वी सोनी , गर्वित अग्रवाल, आरुष , युवान सोनी व रियांश को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

‎100% अटेंडेंस & मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट्स अवॉर्ड के लिए अंशिका पटेल, कनिष्का, प्रांजुल राजपूत व शैगला सिंह को चुना गया। प्री प्राइमरी से कविराज सिंह रघुवंशी , सृष्टि, सुधा रैकवार , रितिका अग्रवाल, गौरवी साहू देवांश व शौर्य ,प्राइमरी सेक्शन में शौर्य गुप्ता , श्रीजी अग्रवाल, नव्या सोनी , वर्तिका गुप्ता, हर्षिता सोनी , दर्श व जूनियर सेक्शन में अथर्व सोनी , आफरीन व आकृति शर्मा एवं सीनियर सेक्शन में कृतिका गुप्ता व प्रज्ञा त्रिपाठी को बेस्ट प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया।

‎गौरवी साहू , हार्दिक , आस्तिक यादव , अनन्या सिंह परिहार, ध्रुव मिश्रा , प्रार्थना डेविड , कृतिका अग्रवाल , आस्था सोनी , कृष्णम व अक्षिता सिंह स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर चुने गए। कल्चरल एक्टिविटीज के लिए शिविका द्विवेदी, दर्श , श्रीजा त्रिपाठी व अनन्या गुप्ता , लिटरेरी इवेंट्स के लिए युवान यादव , अभिनव चतुर्वेदी, वैभव सिंह मौर्य व आदित्य ओम एवं स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए अंशिका , सिद्धांत शक्ति , दिव्यांशु व पायल मिश्रा को सम्मानित किया गया।

‎सत्र 2025-26 के मिस्टर एंड मिस आरबीपीएस कॉन्टेस्ट के विजेता रहे विष्णु देव मिश्रा व राशि विश्वकर्मा को मंच से सम्मानित किया गया। आराध्या राजपूत ने बेस्ट स्कूल स्टूडेंट्स लीडर , श्रद्धा त्रिपाठी ने बेस्ट स्कूल कैप्टन , अविका सक्सेना ने बेस्ट स्कूल कॉयर लीडर , बालक वर्ग में अखिलराज व बालिका वर्ग में आन्या सिंह ने बेस्ट स्कूल बैंड लीडर एवं कपिल ने बेस्ट मॉनिटर अवॉर्ड पाया। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स व मेधावी छात्रों में कक्षा 10 की पावनी गुप्ता, गौरी खरे व नित्या गोयल एवं 12 से निशांत कुमार, ओम पुरवार व हर्ष यादव ने मंच के माध्यम से सम्मान पाया।

‎कार्यक्रम के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, महोबा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी , बीएनवी कालेज राठ के पूर्व प्रिंसिपल डॉ लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रवक्ता राधेलाल यादव, प्रमोद कुमार अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश चौबे , बलबीर सिंह यादव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, आनंद द्विवेदी, डॉ चंद नारायण द्विवेदी, मानवेंद्र प्रताप , बृजेंद्र द्विवेदी, जितेन्द्र चौबे, भरत त्रिपाठी सहित बडी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे। संचालन अनिल सर ने किया।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

4.5K views
Click