आवारा पशुओं से परेशान किसानों को लेकर धरने पर बैठा किसान यूनियन

8194

डलमऊ, रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में सुरक्षित रखने के लिए की गई घोषणाओं के बावजूद सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से किसानों और आम नागरिक को होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की डलमऊ इकाई के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील परिसर डलमऊ में धरना दिया गया। जिसमें किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की गई।

भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव की अगुवाई में डलमऊ इकाई के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों किसान बुधवार को पूर्व में दिए गए।

ज्ञापन के अनुसार डलमऊ तहसील परिसर में धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किसानों द्वारा आवारा पशुओं से होने वाली फसल के नुकसान की गंभीर समस्या के साथ लहरों में पानी न आने की समस्या तथा राजस्व विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज और किसानों की बारासत आदि की जाने वाली हीला हवाली तथा तहसील क्षेत्र में निर्मित गौशालाओं में गोवंशों की देखरेख में की जाने वाली उदासीनता के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला में संरक्षित करने के लिए घोषणा के बावजूद भी क्षेत्रीय अधिकारियों की खेल वाली और अनदेखी के चलते आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

यही नहीं सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इसके साथ ही तहसील क्षेत्र में बनाए गए घोषणा में संरक्षित गोवंश पर्याप्त रूप से न होने के कारण दयनीय स्थिति में गोवंश मृत हो रहे हैं।

इसके साथ राज्यसभा के आल्हा अधिकारियों द्वारा किसानों की वरासत और हद बरारी आदि का कार्य समय से न होने पर भारी समस्या उत्पन्न हो रही है किसानों द्वारा कई बार की गई लेकिन निराकरण नहीं हो सका इसी क्रम में सिंचाई विभाग द्वारा मिनारो की साफ सफाई न करने के चलते हैं टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है और धान की फसल सूख रही है।

डलमऊ तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसने की समस्याओं को सुनने के लिए देर शाम तक किसी अधिकारी केना पहुंचने पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और भ्रष्ट अधिकारियों के नारेबाजी करते हुए अनवरत रूप से धरना प्रदर्शन करने के चेतावनी के साथ धरने पर बैठे रहे इस मौके पर सुशील कुमार यादव प्रमोद पटेल आदि के साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

  • विमल मौर्य
8.2K views
Click