उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के एक बार फिर जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए जयप्रकाश द्विवेदी

4593

महोबा , उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी की सस्तुति एवम प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय की सहमति से शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश द्विवेदी को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी एवम प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय ने बताया कि  जनपद में जयप्रकाश द्विवेदी काफी सक्रिय पत्रकार है उनकी काबिलियत को देखकर ही उनको अपने संगठन का पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उन्हे पूर्ण आशा व विश्वास है की वह संगठन के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे वही पुनः नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश द्विवेदी ने कहा की उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी0) ने उनके ऊपर जो पुनः विश्वास किया है।

वह उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसको वह बखूबी निभायेंगे और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में हमेशा काम करेंगे वहीं उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर विश्वास जताने पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद कहा। जयप्रकाश द्विवेदी के पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.6K views
Click