उत्तर मध्य रेलवे 150 कोच को आइसोलेशन कोच में बदलेगा

478

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। कोविड -19 की तैयारी के तहत , उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 130 जनरल और स्लीपर क्लास के डिब्बों को आइसोलेशन डिब्बों में बदले जाने के बाद अब और 150 कोचों को आइसोलेशन कोचों में बदला जा रहा है।

झांसी कोच मिडलाइफ कार्यशाला द्वारा 50 , प्रयागराज डिवीजन द्वारा 40 और आगरा तथा झांसी डिवीजनों प्रत्येक द्वारा 20 कोच का रूपांतरण किया है और यह 130 आइसोलेशन कोच 2080 कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त हैं ।

मानक संशोधन कार्य के तहत बाथिंग रूम के पास वाले पहले केबिन पर दो प्लास्टिक के पर्दे के साथ कोच के बाकी आठ केबिनों से अलग किया गया है । आइसोलेशन कोच का पहला केबिन स्टोर / पैरामेडिक्स के लिए रखा गया है। इन आइसोलेशन कोचों को कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों के संसाधनों को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। 215 स्टेशनों की एक सूची भी जारी की गई थी जिनपर पानी भरने और चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है लेकिन ऑन-व्हील सुविधा होने के कारण इसे अन्य स्टेशनों पर भी ले जाया जा सकता है।
कोविड -19 के खिलाफ तैयारियों को और आगे बढ़ाने के लिए, उत्तर मध्य रेलवे 150 कोचों में से 70 को CMLR वर्कशॉप झांसी, 50 को प्रयागराज डिवीजन, 20 को झांसी डिवीजन और 10 को आगरा डिवीजन द्वारा परिवर्तित किया जाएगा।

478 views
Click