उपजिलाधिकारी ने किया जोनल कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

540

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्थापित जोनल कोविड-19 कमांड एंड जोनल सेंटर का उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने कंट्रोल रूम पहुंच कर सभी संबंधित रिकार्डों को बारीकी से देखा एवं मौजूद चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला से कोविड-19 के संबंध में जानकारी प्राप्त किया ।इस संबंध में डॉ0 अभिषेक शुक्ला ने कोविड-19 की बीमारी में लगी हुई टीमों एवं होम आइसोलेट तथा प्रतिदिन की जा रही जांच के बारे में संपूर्ण जानकारी उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह को अवगत कराया। एसडीएम ने निर्देशित किया कि होम आइसोलेट में जो मरीज हैं उन्हें कोविड-19 में लगी टीम निरंतर भ्रमण करती रहे इसके अलावा समय समय पर बढ़ते हुए संक्रमण पर भी नजर रखी जाए। इसके बाद उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह क्षेत्र जनपद के आखरी छोर पर स्थित फुरसत गंज में बना कोवित कमांड का निरीक्षण किया।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अभिषेक शुक्ला सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

540 views
Click