और जब महिला की पुरानी रंजिश मे धारदार हथियार से कर दी गई हत्या

34499

RAEBARELI- रायबरेली में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कोठिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परीमिला नाम की महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं महिला की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। आसपास चौराहे पर लगे सीसीटीवी के द्वारा आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी गई है।

वही रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कोठिया गांव में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे और आसपास के लोगों से पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है वही बताया जा रहा है महिला के हत्या में दो लोग शामिल हैं। जो गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।दोनों में आपसी रिश्तेदारी है। जिनकी घरपकड़ शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

34.5K views
Click