किशोरी को भुगतना पड़ा बिजली विभाग का खामियाजा, परिजनों ने करी सड़क जाम

80679

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में शौच के लिए गई एक 12 वर्षीय किशोरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पायल (12) पुत्री राजेश कुमार पासी निवासी बरौला की निवासी है आज सुबह वह सोच के लिए खेत में गई थी तभी वहां से गुजर रही हाई टेंशन लाइन जो काफी नीचे उसके तार लटक रहे हैं की चपेट में आ गई, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। गांव के बाहर खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन कई जगहों पर काफी नीचे झूल रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीण पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों से कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पावर हाउस का किया घेराव

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने खीरों-रायबरेली मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग सड़क से हटे, लेकिन इसके बाद फिर ग्रामीणों ने खीरों पावर हाउस पहुंचकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव कर दिया।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली विभाग ने लटकते तारों की मरम्मत कर दी होती तो यह हादसा नहीं होता। लोगों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है और अब विभाग द्वारा जांच की बात कही जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

80.7K views
Click