डलमऊ रायबरेली-जंगल से भटककर हिरण का बच्चा गांव की तरफ आ पहुंचा लोगों ने पकड़ लिया ग्रामीणों द्वारा छोड़ते वक्त कुत्ते के पीछा करने पर गहरे कुएं में जा गिरा तभी तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्कत करने के बाद कुआं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। शनिवार को डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा नटकी गांव में उस समय भीड़ एकत्रित हो गई जब एक हिरन का बच्चा गांव के अंदर आ गया और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सुबह की समय जंगल में छोड़ने के वक्त एक कुत्ते के द्वारा पीछा किया गांव के लोगों के द्वारा बचाने का प्रयास किया तो दुबारा फिर से गांव की तरफ आ पहुंचा और एक कुएं में जा गिरा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू कर हिरण के बच्चे की जान बचाई गई और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों की मदद से किया हिरण का रेस्क्यू
डलमऊ फारेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक हिरण का बच्चा जंगल से भटककर के गांव के पास कुएं में गिर गया है।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव के ही एक युवक के द्वारा अपनी कमर में रस्सी बांधकर कुएं के अंदर रस्सी के सहारे उतर कर हिरण के बच्चे को अपने साथ कुएं के बाहर लेकर आया तो लोग ये खतरनाक मंजर देखकर दंग रह गए और तब कही जाकर हिरण के बच्चे की जान बचाई जा सकी है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट