कोरोना फाइटर्स को बाँटी सेफ्टी किट

2246

  • डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मी,मीडिया कर्मियों को बाँटी कोरोना फाइटर्स सेफ्टी किट
  • गरीब असहाय लोगो को खाद्यान के साथ मास्क दिया

बाँदा– वैश्विक महामारी कोरोना लाँकडाउन के दौरान देश के प्रधानमंत्री मा0 मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी जी सहित भाजपा संगठन के निर्देशानुसार देश में अपनी जीवन की परवाह किए बिना जो कोरो ना फाइटर्स पुलिस, डॉक्टर्स, मीडिया कर्मी बैंक कर्मी, सफाई कर्मी सहित अन्य दिन रात आपकी सुरक्षा के लिए लगे रहते हैं उनका सम्मान कर हौसला अफजाई के साथ उनकी मदद की जाए इन्ही की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद के कोरो ना फाइटर्स को “कोरोना फाइटर्स सेफ्टी किट” स्वयं जाकर उपलब्ध कराई जिसमें वैश्विक महामारी को रोना सुरक्षा के मद्देनजर (हैंड लेदर बैग, सफेद साफी, सैनिटाइजर, ग्लव्स, हेड कैप, सर्जिकल मास्क , पेपर नैपकिन) रखा गया है सेफ्टी किट वितरण के प्रथम दिवस पर आज अपर पुलिस अधीक्षक, शहर कोतवाल, सीओ सदर, सीओ सिटी, पुलिस चौकी इंचार्ज सहित टीम बलखंडी नाका, छोटी बाजार, कालू कुआं, बाबूलाल चौराहा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ प्रिंट मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया गया।

लाँकडाउन के दौरान निरंतर वितरित की जा रही योगी मोदी निशुल्क खाद्यान्न राशन किट का वितरण जनपद बांदा के खाई पार, मर्दन नाका, छोटी बाजार, छवि तलाब नोनिया मोहाल, बलखंडी नाका मे 2 सैकड़ा से अधिक परिवारों को वितरित किया गया साथ ही साथ जो लोग मास्क बिना दिखाई दिए उनको हैंड मेड मास्क उपलब्ध कराया गया वैश्विक महामारी के दौरान हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन जरूरतमंद असहाय वृद्ध मजदूर परिवारों को उनके आवास पर य संबंधित निकटतम चौकी के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले और लाक डाउन का पालन कर इस वैश्विक महामारी से अपने जनपद के साथ-साथ देश को बचाया जा सके इस दौरान प्रमुख रूप मौजूद लोगों में निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता, शिवम सविता, रविंद्र गुप्ता, विकास सिंह, रानी बाई साहू, राम सुफल साहू, रामबाबू गुप्ता भी साथ मे सहयोग करते रहे ।

2.2K views
Click