खिचड़ी भोज व पतंग वितरण का वर्मा धर्मशाला में हुआ आयोजन

507

रिपोर्ट- Sandeep kumar

पतंग पाते ही बच्चों के खिले चेहरे,खाया खिचड़ी और गुड़

लालगंज(रायबरेली)!मकर संक्रांति के मौके पर जहाँ जगह-जगह भोज का आयोजन किया गया,वहीं इसी क्रम में लालगंज के बरदाही स्थित वर्मा धर्मशाला में युवा समाज सेवी राहुल वर्मा की अगुवाई में खिचड़ी भोज एवम पतंग वितरण का आयोजन किया गया।जहाँ भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और दुआएं दीं।वहीं बुजुर्ग लोगों ने श्री वर्मा के इस पहल की प्रशंसा की और नई पीढ़ी को सीख लेने की बात कही।इस मौके पर संस्कार भारती इकाई लालगंज के अध्यक्ष वाई.पी.सिंह,कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा,प्रवक्ता दीप अमन, मीडिया प्रभारी दीपेंद्र कुमार,विमल बाजपेई,गोवर्धन आचार्य,जगदीश यादव,शिवओम मौर्या,अरुण प्रजापति,हेमन्त सविता,सन्तोष पाल,राकेश लेखपाल,शिवम गुप्ता,करन धानुक,राम पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

507 views
Click