खेतों को तालाब बनाकर बालू माफिया बड़ी-बड़ी एलएनटी मशीनों से कर रहे हैं बालू खनन जिम्मेदार जानकर भी बने अनजान

2867

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नगारा घाट चौकी अंतर्गत सिलालपुरा व शेयोडी खदान पर भारी-भरकम एलएनटी मशीनों से खेतों तालाब बनाकर बालू माफिया बालू खनन करने में लगे हुए हैं जिससे पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं की उन्हें किसी का डर भी नहीं है और लगातार बालू खनन को अंजाम दे रहे हैं बालू माफियाओं द्वारा बीआईपी लग्जरी गाड़ियों से जिले मुख्यालय से लेकर बालू खदान तक आने जाने वाले हर अधिकारियों की लोकेशन रखते हैं जिससे वह अपने मनमाफिक तरीके से बालू खनन को अंजाम दे रहे हैं वह पर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है जिससे माफिया का विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है आखिर ऐसी क्या वजह है जो जिम्मेदार बालू माफियाओं पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.9K views
Click