गंगा नदी में रात भर गोताखोर और सरेनी पुलिस तलाश रही थी युवक को और राशिद बैठे थे कानपुर में

110689

सरेनी रायबरेली –रायबरेली के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के लखनगांव निवासी 25 वर्षीय राशिद ने घरेलू विवाद के चलते गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि राशिद की शादी को महज दो साल हुए थे और पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।बीती देर रात किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हुई,जिसके बाद नाराज राशिद अपनी बाइक लेकर गेगासों गंगापुल पहुंचा।

वहां बीच पुल पर बाइक खड़ी कर उसने गंगा में छलांग लगा दी है  ऐसी अटकलें लगाये जा रहे थे हालांकि राशिद को गंगा में छलांग लगाते किसी ने देखा नहीं लेकिन गेगासो गंगा पुल पर उसकी बाइक के मिलने के बाद परिजनों को आशंका थी कि राशिद ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलते ही गेगासो चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी व so सरेनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। देर रात तक पुलिस टीम और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका ।वही ग्राम प्रधान शिवकुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की थी

वही पूरे मामले पर उस वक्त एक नया मोड़ आया जब so सरेनी की सक्रियता से युवक के नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई तो युवक का नंबर कानपुर की लोकेशन पर दिख रहा था जिसके बाद  सरेनी पुलिस व गांव के अन्य युवक के जाने वाले लोगों ने युवक के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करी तो काफी देर बाद युवक ने गांव की लोगों को बताया कि मैं कानपुर में मौजूद हूं और मैं ठीक हूं जिसके बाद सरेनी पुलिस टीम और परिजनों ने राहत की सांस ली और सरेनी पुलिस ने तत्काल युवक को सकुशल वापस लाने के लिए परिजनों सहित पुलिस टीम को कानपुर भेज दिया है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

110.7K views
Click