डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर बुधवार को कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी नगर पंचायत डलमऊ में 1965 से 90 तक लगातार अध्यक्ष रहे पंडित सुरेश दत्त गौड की बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में 33 वी पुण्यतिथि मनाई गई।
जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार व विशिष्ट अतिथि स्वामी दिव्यानंद गिरि व अन्य लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यानंद गिरि ने कहा कि पंडित सुरेश दत्त गौड़ गरीबों के मसीहा कहे जाते थे नगर पंचायत के विकास में उन्होंने अहम भूमिका अदा की आज उनके पुत्र व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड के द्वारा उनके आदर्शों पर चलते हुए डलमऊ का विकास कराया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पिता के आशीर्वाद एवं नगर क्षेत्र की जनता के सहयोग से उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में आए हुए मरीजों को फल का वितरण भी किया।
इस मौके पर छेदीलाल संकटा प्रसाद पुतानी महाराज पंकज पुजारी रविंदर गौड शुभम गौड़ सतीश जायसवाल जितेंद्र सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- विमल मौर्य