गाँव का पानी गाँव में,खेत का पानी खेत में को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का आयोजन

2286

मौदहा(हमीरपुर )एक जनपद एक नदी अभियान में हमीरपुर जनपद के मौदहा क्षेत्र की चंद्रावल नदी के काया कल्प को लेकर गुरूवार को ब्लाक सभागार में जलोदय जल अभियान में गाँव का पानी गाँव में, खेत का पानी खेत में को लेकर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया l
जिलाधिकारी ने गोष्ठी में कहा कि मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर नदियों के जीर्णोद्धार के लिए जनआन्दोलन चलाने की जरूरत है प्रकृति ने हमे जल रूपी उपहार दिया है l इस उपहार को सहेजने की जरूरत है.


यह मौदहा क्षेत्र का सौभाग्य है कि एक नदी एक जनपद में मौदहा ब्लाक के गांवो की पहचान चंद्रावल नदी है l और इस पर हम सभी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियो अधिकारियो को एक साथ मिलकर जनआंदोलन चला कर काम करे नदी में जमा सिल्ट, बिलायती बबूल से ढकी नदी को साफ़ करके उसको मूल रूप में लाया जाय आज से चार दशक पहले नदी की अलग पहचान होती थीं lचंद्रावल नदी में सफाई दो जुलाई से सात जुलाई तक़ चलेगा इसके बाद नदी किनारे बृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा l
इसमें नदियों के किनारे की सभी ग्राम पंचायते निष्ठा से काम करे तो इस अभियान को सफल बनाया जा सके l बीडीओ दुर्योधन ने कहा कि इस अभियान के सफल होने के बाद नदी किनारे के किसानों को सिचाई का पानी सुगमता से मिलेगा l तहसीलदार सेखर मिश्रा ने कहा जल को सरंक्षित कर हम आने वाली पीढ़ी के लिए उपहार प्रदान करेंगे l इस लिए जरूरत है कि जहां नदी में अतिक्रमण हो उसको लेखपालों की मदद से ग्रामीणों का सहयोग लेकर नदी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय जिससे नदी अपने मूल रूप में आ सके l ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम निषाद ने कहा नदी में जहां जहां रपटे बने है वहां सिल्ट सफाई की जरूरत है l जन सहयोग में नदी सफाई के लिए चलने वाले पांच दिवसीय अभियान में जिलापंचायत सदस्य विपिन पाण्डेय ने एक जेसीबी से काम कराने को कहा lइस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला,डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर
जिलापंचायत सदस्य विपिन पाण्डेय,डीसी मनरेगा, नायब तहसीलदार, एपीओ मनरेगा रूद्र सिंह,सचिव प्रियंका, प्रधान रामभरोसे, विजयशंकर, सहित क्षेत्र के सभी प्रधान व जनप्रतिनधि मौजूद रहे l

2.3K views
Click