गांव से लेकर शहर तक मंदिरों में दीपोत्सव व पूजन

972

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद चारों ओर हर्ष का माहौल

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – आज शुभ मुहूर्त पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है देश के कोने कोने उसी के साथ रायबरेली के ग्रामीण इलाकों से तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं लोग घर में दीपक जला रहे हैं दो घरों को मोमबत्ती से सजाया गया है मंदिरों में दीपक जलाकर भक्तगण पूजा पाठ कर रहे हैं पटाखे फोड़े जा रहे हैं चारों ओर हर एक कोना भक्तिमय हो गया है। डलमऊ तहसील के ग्राम अल्हौरा में दीपोत्सव मनाया गया लोगों ने घरों पर दीपक जलाए मंदिरों में श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ चल रहा है। गांव के ही रहने वाले आशीष सिंह बताते हैं लगभग 500 वर्ष बाद इस पावन मौका आया है जब हमारे भगवान जो टेंट में विराजमान थे वह भव्य मंदिर परिसर में विराजमान होंगे उन्होंने कहा उनके लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती। आशीष सिंह कहते हैं कि हम लोग साक्षात इस पल के गवाह बने हैं इससे बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता हम लोग इसके गवाह रहेंगे अपने आने वाले भविष्य को बताते रहेंगे कितनी व्यापक लड़ाई के बाद यह मुकाम आया है जब भगवान अपने घर में जाएंगे। इसी तरह क्षेत्र के युवा भक्ति में मगन है हर एक गांव दीपावली की तरह है नजर आ रहा है।

972 views
Click