गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष की अगुवाई में महिलाओं ने स्कूलों को बन्द किये जाने का किया विरोध

12022

फतेहपुर –प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के विलय की सरकार की योजना की जानकारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही है शुक्रवार को फतेहपुर के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक कार्यालय में सुजानपुर सहित आसपास के पांच गांवों से चलकर आई महिलाओं ने अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ मिलकर अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया महिलाओं ने कहा सरकार ऐसा अन्याय उनके बच्चों के साथ न करे विद्यालय दूर हो जाने पर आर्थिक बोझ और छोटी छोटी बच्चियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी ऐसे में बच्चों की पढाई छूट जायेगी आए दिन बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की निंदनीय घटनाएं सामने आती हैं सरकार ऐसी घटनाओं को भी रोक नहीं पा रही है और अब बच्चियों को कई किलोमीटर दूर भेजना ये कहां का न्याय है अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा ये अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा सरकार तुरंत वापस ले ये शिक्षा विरोधी फैसला सरकार सात सालों से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी नहीं निकाल रही है जिससे डीएलएड,बीएड के छात्र अवसाद से गुजर रहे हैं।

अपर्णा सिंह रिपोर्ट

12K views
Click