घने कोहरे ने थामी गाड़ियों की रफ्तार

950

रिपोर्ट- (मोजीम खान)


तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत इस समय शीत लहर की वजह से लोगो का जीना मुहाल हो गया है।शीत लहर ने लोगो को अपने घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है।सर्द हवाओं की वजह से ठण्ड दिनोदिन अपनी रफ्तार तेज कर रही है।बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही लोगो घर से बाहर निकल रहे है।ठंडी शुरू हो गई है लेकिन प्रशासन की ओर से राहगीरों के लिए अलाव का कोई इन्तिजाम नही किया गया है।रविवार को सुबह घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार को धीमी कर दी है।क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अलाव नही जलवाया गया है।जिससे जलते राहगीरों को अपने गतव्य स्थान तक पहुचने के लिए ठिठुरते हुए जाना पड़ा।

950 views
Click