चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद जाने वाली पुलिस फोर्स को एसपी ने ब्रीफ कर हरी झण्डी दिखा किया रवाना

13013

महोबा ,  पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् द्वारा जनपद से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की निर्वाचन के तृतीय चरण हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु गैर जनपद जाने वाली पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी हेतु नामित पुलिस बल 7 उपनिरीक्षक एवं 84 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को आवंटित जनपद रवाना करते हुये पुलिस बल से पार्टीवार वार्ता की गयी तथा सभी को अनुशासन बनाये रखते हुए साफ-सुथरी वर्दी धारण किये जाने एवं उनके कर्तव्यों का दायित्वबोध कराया गया। लोकसभा चुनाव ड्यूटी की महत्ता को बताते हुए हरी झंडी दिखाकर पार्टीवार, बसवार शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों के लिये सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध क राये जाने हेतु सभी पुलिस जवानों के लिये फर्स्ट ऐड किट, लंच बाक्स, पीने का पानी, फल इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सहित चुनाव ड्यूटी हेतु नामित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

13K views
Click