चौरी-चौरा जनक्रान्ति शताब्दी समारोह

532

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज दिनांक 04.02.2021 को चैरी-चैरा जनक्रान्ति शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद के विभिन्न चिन्हित शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीद बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में जिला सैनिक कार्यालय सदर प्रतापगढ़ पर देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सायंकाल में लाइटिंग एवं दीप प्रज्जवलित कर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों एवं राष्ट्रधुन पर प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना, कर्नल श्री ए के सिंह के साथ जनपद के वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

532 views
Click