छात्र- छात्राओं को मानसिक उलझनों से बचने की आज के दौर मे है जरूरत :डॉ रुमा परवीन

149987

रायबरेली –आज फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में नवप्रवेशित छात्रों के लिए अनुगम समारोह आयोजित किया गया l जिसमें आज विशिष्ट अतिथि के रुप में जीआईसी के प्राचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, जीजीआईसी प्राचार्या श्रीमती स्मिता मिश्रा, गोपाल बालिका की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू मिश्रा एवम राष्ट्रीय स्तर की मनोवैज्ञानिक  रूमा परवीन उपस्थित रहीं


सभी ने छात्रों को इंजीनियरिंग तथा इंटरप्रेन्योर के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया रूमा ने बहुत से प्रयोगों के द्वारा छात्रों को मानसिक उलझनों से बचने के के लिए मार्गदर्शन किया ।

संस्थान के शैक्षणिक निदेशक डॉ. मनीष सक्सेना ने सभी अतिथियों का सम्मान किया मंच का संचालन अनिकेश त्रिपाठी ने किया  कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष प्रगति पांडे, समन्यवक डॉ शालिनी सिंह, संयोजक डॉ आरती श्रीवास्तव , डॉ सुनील वर्मा, डा नितिन पांडेय, मो अनवर, डा विवेक द्विवेदी, राजेश सिंह, सुशील सोनी, अमित सिंह, नीलम यादव, जितेंद्र मिश्रा, प्रवेश नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे l

अनुज मौर्य रिपोर्ट

150K views
Click