जनतंत्र इंटर कालेज वार्षिकोत्सव में सुहाना बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कुमारी डौली बनीं क्विज मास्टर

5961

कुलपहाड़, महोबा। जनतंत्र इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर एवं कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।

वहीं देर रात तक चले कौन बनेगा क्विज मास्टर प्रतियोगिता में सिरमौर गांव की कुमारी डॉली ने सभी दस प्रश्नों के सही जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹10,000 की रकम जीत ली।

साल भर के प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुनी गई कक्षा 8 की छात्रा कुमारी सुहाना को प्रबंधक आत्मप्रकाश वर्मा द्वारा लैपटॉप दिया गया। पूर्व प्रबंधक डा. राजेन्द्र वर्मा उर्फ राजा भैया के जन्मदिन को जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ वार्षिकोत्सव के रूप में मनाता आ रहा है।

जिसमें खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य समारोह में शिक्षा , खेलकूद , स्काउट गाइड सहित विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने विद्यालय का एक कक्ष अपनी निधि से बनवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कौन बनेगा क्विज मास्टर रहा। जिसमें जनतंत्र इंटर कॉलेज की कुमारी डॉली ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर ₹10000 जीते जबकि आरबीपीएस के अंश पाठक को 8000 रुपए , आरबीपीएस के ही पार्थ साहू 5000 रुपए , जनतंत्र की कुमारी शबाना को 2500 रुपए व आरबीपीएस के औनिक अग्रवाल 1000 रुपए एवं जनतंत्र की कुमारी कामिनी ₹500 जीतने में सफल रहीं।

सभी बच्चों को जीती हुई राशि के चेक प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन प्रत्येक वर्ष शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एक विद्यार्थी को लैपटॉप देता है। इस वर्ष प्रबंधक आत्म प्रकाश वर्मा द्वारा कक्षा 8 की छात्रा कुमारी सुहाना को लैपटॉप दिया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 की रेशमा कक्षा 11 की भावना गोस्वामी कक्षा 10 के विशाल यादव कक्षा 9 के निकेश कक्षा 7 की हिमांशी एवं कक्षा 6 के ऋतिक को एमएलसी जितेंद्र सिंह सिंगर द्वारा शील्ड प्रदान किए गए।

खेलकूद में जिले में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र मयंक, रमाकांत, शिवम , दीपू कुशवाहा, विशाल पांचाल ,कुमारी हिरदेश, पूजा ,वंदना ,अंबेश को नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने पदक देकर सम्मानित किया। जनतंत्र इंटर कॉलेज की भारत स्काउट टीम ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी 2023 पाली राजस्थान में अपने गाइड स्काउट प्रशिक्षक ज्ञानवंत तोमर के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्काउट गाइड हरेंद्र, मयंक, लक्ष्मी ,प्रीतम, शिवम, दिलीप और शैलेंद्र को जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी द्वारा बेच लगाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉक्टर कमलेश ,राकेश अरजरिया प्रकाश यादव ,प्राण सिंह यादव, मनोज राजपूत ,भोला यादव ,संदीप राजपूत, बलवान, भानुप्रताप पालीवाल,ब्रजराज यादव, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
6K views
Click