प्रतापगढ़ के वयोबृद्ध नेता पंडित उदयराज मिश्र के आकस्मिक निधन से हुआ गहरा आघात

888

प्रतापगढ़। 1991 के आमचुनाव में भाजपा से सांसद का चुनाव लड़ने वाले श्री मिश्र की जीत होने के बावजूद भी तत्कालीन हेराफेरी से चुनाव हरा देने के कारण हार की हुई थी शिकायत ,1996 में भी भाजपा ने दोबारा श्री मिश्र को बनाया था भाजपा से सांसद का उम्मीदवार ।

रानीगंज के जामताली गाँव के मूल निवासी पण्डित उदय राज मिश्र का नगर के भंगवा की चुंगी के निकट शिवनाथ भवन है निवास स्थान । काफी दिनों से बीमार चल रहे पण्डित उदयराज मिश्र ने शुक्रवार को ली अंतिम सांस, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार। जनपद प्रतापगढ़ से लेकर मुम्बई तक फैले कारोबार को खड़ा कर सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी सक्रिय सहभागिता के लिए पण्डित जी की थी अलग पहचान । शोक सम्बेदना ब्यक्त करने वालों का लगा तांता ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

888 views
Click