हमीरपुर में 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण, पुलिस रात से ढूंढ़ने में लगी

496

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र में बड़ी घटनाओं का होना आम बात हो गया है, पुलिस एक मामले से उबर नहीं पा रही है और दूसरी घटना सामने आ जाती है। साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि मौदहा कोतवाली पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में विवशता जाहिर कर रही है।

जी हाँ ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें कस्बा मौदहा स्थित नवीन गल्ला मण्डी के सामने लेटे बन्जारा(घुमन्तू प्रजाति) की एक 8 वर्षीय बच्ची का रात को अपहरण हो गया है।

उनके घर वालों के अनुसार उनकी दो लड़कियां एक साथ सो रही थीं। इसी बीच रात के अंधेरे में कोई शातिर अपराधी आया और 8 वर्षीय लड़की को सोते समय चादर समेत उठा ले गए।

परिजनों ने बताया कि उसी समय पुलिस को सूचना दी गई थी। 2 बजे रात से पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है लेकिन पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है।

पुलिस अभी भी अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।

496 views
Click