जनसत्ता दल की उम्मीदवार माधुरी पटेल बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

5050

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर जनसत्ता दल का कब्जा। राजा भईया की चुनावी रणनीति के आगे विरोधी दल हुए परास्त। सत्ताधारी भाजपा और सपा को मात देते हुए जनसत्ता पार्टी ने हासिल की जीत। जनसत्ता दल की उम्मीदवार माधुरी पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष। जिला पंचायत के कुल 57 सदस्यों में से 51 ने किया मतदान जिसमें से 40 सदस्यों ने दिया जनसत्ता पार्टी की उम्मीदवार माधुरी पटेल के पक्ष में वोट। सपा प्रत्याशी अमरावती को 6 व भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को मिले 3 वोट, 2 वोट पड़े इनवैलिड। राजा भईया ने माधुरी पटेल को दी जीत की बधाई।जनसत्ता पार्टी के जिला कार्यालय पर जश्न का माहौल, राजा भैया जिंदाबाद का नारा लगाते समर्थक ।

5.1K views
Click