सलोन, रायबरेली।सलोन कस्बे में जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया।एक पक्ष से पिता की पिटाई होता देख बेटे ने धारदार चाकू से सभासद पर हमला कर घायल कर दिया।करीब एक घण्टे तक चले विवाद की भनक कोतवाली पुलिस को नही हुई।सलोन कस्बे के मिया साहब का फाटक निवासी अब्दुल रब पुत्र अब्दुल वाहिद नगर पंचायत सलोन से सभासद निर्वाचित है।सभासद से पड़ोस के रहने वाले रज्जब अली करम अली पुत्र चंदू से जमीनी विवाद चल रहा है।सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे दोनों पक्षो में जमीनी रंजिस को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्ष हाथपाई पर उतर आए।जिसके बाद दोनों पक्षो ने एक दूसरे को जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटना शुरू कर दिया।इस दौरान पिता रज्जब अली को मार खाता देख उसके बेटे नजफ़ अली ने धारदार चाकू से सभासद अब्दुल रब के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया।घण्टो चले खूनी संघर्ष की भनक कोतवाली पुलिस को कानो कान नही हुई।
सभासद अब्दुल रब का कहना है कि मामला दीवानी में दायर है।जिसके बावजूद विपक्षी जमीन पर नींव खोद रहे थे।जबकि दूसरे पक्ष से रज्जब अली ने बताया कि जमीन का फैसला उनके हक में हो चुका है।लेकिन विपक्षी दबंगई के बल पर कब्जा किये हुए है।
दोनों पक्षो ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह का कहना है,सभासद जमीन पर कब्जा किये है। जमीनी प्रकरण में दोनों पक्षो का विवाद हुआ है।जिसके बाद मारपीट हुई है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आशीष कुमार रिपोर्ट


