जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट

2742

महराजगंज, रायबरेली। जमीनी विवाद को लेकर चार लोगो ने एक महिला व उसके पति को लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के नवोदय चौराहा निवासी कमलेश कुमारी पत्नी मेवालाल ने कोतवाली को तहरीर देते हुए बताया की गांव के ही राम प्रकाश पुत्र अज्ञात ,रावेंद्र, विनोद व गोलू पुत्र अज्ञात द्वारा जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित महिला व उसके पति से गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा व लोगो को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
2.7K views
Click