ज़रूरतमंदों तक राशन पहुँचाना ही मेरा पहला कर्तव्य

441

रायबरेली

आज डेला ग्राम सभा डीह मे जरूरतमंद परिवारो को श्रीमती शालिनी कनौजिया जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायबरेली के साथ राशन देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस मौके पर प्रमुख रुप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राघवेंद्र प्रताप सिंह( राजू सिंह )ने भी जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित करने में सहयोग किया । डेला ग्राम वासियों की तरफ से राजू सिंह ने शालिनी कनौजिया व युवा समाजसेवी(जिलाध्यक्ष ब्राह्मण समाज महासभा)आशीष पाठक का आभार व्यक्त किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

441 views
Click