महराजगंज (रायबरेली)
जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट (टीपीएल) का शुभारंभ जोश, उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में डलमऊ ब्लॉक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीह ब्लॉक को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। टूर्नामेंट का उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय के उप-प्राचार्य बी.के. पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर उप-प्राचार्य बी.के. पाठक ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आपसी सहयोग को भी मजबूत करता है। शिक्षक जब खेल के मैदान में उतरते हैं तो वे विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक प्रेरणा बनते हैं। ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं।उद्घाटन मैच में डीह ब्लॉक की बेसिक टीचर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। जवाब में डलमऊ ब्लॉक की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। डलमऊ की ओर से वीरेन्द्र कुमार ने नाबाद 58 रन की बेहतरीन पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।दूसरे मुकाबले में खीरों ब्लॉक ने गौरा ब्लॉक पर दबदबा बनाए रखा। खीरों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 113 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरा ब्लॉक की टीम दबाव में नजर आई और 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना सकी। खीरों की जीत के नायक पंकज यादव रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।तीसरा मुकाबला छतोंह और सलोन ब्लॉक के बीच खेला गया। छतोंह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलोन ब्लॉक की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 9.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। सलोन की ओर से आलोक शुक्ला को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत वर्मा सहित सुवेश, संदीप, राहुल, दिलीप, सुनील, कुंवर, विक्रम सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद रहे। शिक्षकों के इस क्रिकेट महाकुंभ ने आयोजन स्थल पर खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


