रिपोर्ट – अनूप सिंह
बछरावां (रायबरेली) – बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुस्तम खेड़ा मजरे गजियापुर के गांव के मोहर्रम अली पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 55 वर्ष खेतों में खाद डालने गया था। तभी दोपहर खाद डालते समय उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया और वह बेसुध होने लगा आसपास के किसानों ने उसे आनन-फानन घर पहुंचाया जहां हालत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
4.1K views
  
Click
  
        

            