जिलाधिकारी ने कोतवाली मानधाता में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का किया लोकार्पण

4634

डीएम एवं एसपी ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली मानधाता में सुनी फरियादियों की समस्यायें,

शिकायतकर्ताओं की शिकायत को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये-डीएम

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी द्वारा कोतवाली मानधाता में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण कर फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा व अन्य सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उसके उपरान्त जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मानधाता में दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करायें। थाना समाधान दिवस में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 22 शिकायतें राजस्व विभाग व 01 शिकायत पुलिस विभाग की मिली।

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करें, किसी भी शिकायत को अनदेखा न करें और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

4.6K views
Click