ट्रक चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

984
  • जनता बाजार से चोरी हुआ था ट्रक

  • दो चोरों के कब्जे से ट्रक बरामद

    लालगंज, रायबरेली। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह और उनकी पुलिस टीम को 12 जून की रात जनता बाजार से ट्रक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ने में भारी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक ने ट्रक चोरी करने वाले जावेद अख्तर पुत्र नसीर अहमद निवासी बालीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ साथी गुलशाद अहमद उर्फ बब्बू पुत्र अब्दुल रउफ निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड सातमील तिराहे के पास से लूटे गये ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को भेजा जेल।

    पुलिस पूछताछ में शातिर बदमाशों की ज़ुबानी

    कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर बदमाशों ने कि बताया कि 12/13 जून की रात्रि को जनता बाजार के पास से ट्रक लूटा गया था, उसमें हम दोनों भी शामिल थे।उक्त घटना मे हमारे साथ दो अन्य साथी आलोक सिंह व भोला सिंह पूर्व मे ही जेल भेजे जा चुके है।

    बदमाशों का लूटपाट करने का शातिराना तरीका

    बदमाशों के गिरोह मे 5-6 लोग रहते है जो अपनी प्राइवेट कार से रोड पर खडे व निश्चित रुट पर चलने वाले ट्रको की रैकी कर देखते है कि ट्रक मे ड्राइवर और खलासी के अलावां अन्य कोई व्यक्ति तो नही है। तत्पश्चात मौका पाकर ड्राइवर की तरफ से गाड़ी मे घुसकर ड्राइवर व खलासी को उतारकर अपनी गाडी मे विपरीत दिशा मे भेज देते है और इनमें से एक व्यक्ति ट्रक मे लगे हुए जीपीएस को तोडकर फेंक देता है और ट्रक को विपरीत ले जाता है। जब ट्रक करीब 100-150 कि0मी0 दूर चला जाता है। तो यह लोग ट्रक के ड्राइवर व खलासी को किसी सूनसान जगह पर ले जाकर छोड़ देते और इस तरह लूट की घटना को अन्जाम देते है।बदमाशों के कब्जे से लूटा गया ट्रक यूपी 33 एटी 6172 हुआ बरामदगी कर बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल।

    पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

    प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर ,प्रभारी निरीक्षक एसओजी संजय सिंह, अपराध निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक मालिक राम साहनी, राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सन्तोष सिंह, दुर्गेश सिंह, राजीव शुक्ला, राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार
    दल सिंह,आरक्षी कौशल किशोर, विकास पाण्डेय, सुरेश वर्मा, अभय , राहुल चौधरी, गोविन्द, सचिन सिंह,परमाल सिंह शुभम सिंह, अरुण सिंह, वीरेन्द्र यादव आदि पुलिस टीम मौजूद रही।
  • संदीप कुमार फिजा
984 views
Click