ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश

463

गत वर्ष नवंबर में आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में ट्रैक्टर-ट्राली सवार एक की मौत होने व दो के घायलों के मामले में जिलाधिकारी ने एसडीएम महराजगंज को मजिस्ट्रेटिक जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने लिखित व मौखिक साक्ष्य हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए बताया है कि मामले में जिस किसी को भी लिखित व मौखिक साक्ष्य देना है, वह 21 फरवरी से 6 मार्च के मध्य कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे की समय सीमा के अंतर्गत प्रस्तुत होकर साक्ष्य दे सकता है। बताते चलें कि गत वर्ष 11 नवंबर की देर शाम बछरावां थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव के पास आलमबाग, लखनऊ डिपो की अनुबंधित बस व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली सवार सिविल लाइन जनपद फतेहपुर निवासी उज्जवल कुमार की मौत हो गई थी। वहीं घटना में ट्रैक्टर ट्राली सवार अजय कुमार निवासी फरीदपुर, हुसैनगंज जनपद फतेहपुर व अल्पेश गौतम निवासी हरिहरगंज कोतवाली सदर जनपद फतेहपुर घायल हुए थे। मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी महराजगंज धीरज श्रीवास्तव ने मजेस्ट्रिक जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

463 views
Click