रायबरेली – कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर राही में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित करायी गयी हाईटेक नर्सरी का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा निरीक्षण किया गया। डीएम ने हाईटेक नर्सरी के संचालन के लिए नामित आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह़ की महिलाओं से हाईटेक नर्सरी से पौध उत्पादन एवं पौध बिक्री के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नर्सरी में तैयार कराये जा रहे पौधों का किसानों में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे प्रत्येक मौसम में किसानों को पौधे आसानी से उपलब्ध हो सके । जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि स्थापित हाईटेक नर्सरी में एक वर्ष में लगभग 15 लाख शाकभाजी के रोगरहित, स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त पौध तैयार किये जायेगें। जिससे अब हर मौसम में सब्जियों के साथ स्वस्थ पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। इच्छुक किसान भाई जो विपरीत मौसम के कारण खेत में पौध तैयार नहीं कर पा रहे है, अथवा अगैती खेती की सब्जी करना चाहते है वह नर्सरी से दो रूपये प्रति पौध प्राप्त कर सकते है अथवा बीज ले जाकर भी नर्सरी में अपना पौध तैयार करा सकते है। जिसके लिए एक रुपये प्रति पौध भुगतान करना होगा । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,डीडी कृषि विनोद कुमार , जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे
डीएम ने किया कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर में स्थापित हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण
11.5K views
Click