डीएम ने किया पतौरा सामुदायिक भवन में वैक्सिनेशन कैम्प का निरीक्षण

552
  • कोविड के संक्रमण का खतरा टला नहीं
  • संक्रमण से बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण है

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:–जनपद बांदा के तहसील नरैनी विकास खण्ड महुआ के अन्तर्गत ग्राम पतौरा के सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन कैम्प का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा जायला लिया गया। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी महुआ एस0के0बघेल, सेक्टर मजिस्ट्रेट घनश्याम, क्षेत्रीय लेखपाल, सचिव सहित ग्राम के फील्ड वर्कर उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कर रहे कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 93 रजिस्ट्रेशन हुये है, जिसमें 18 प्लस के 23 एवं 45 से अधिक वर्ष के 18 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर वैक्सीन लगवा रहे मूलचन्द्र एवं ममता से वार्ता की गयी और कोविड के प्रभाव से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण हैं, इसलिये अपने आस पास के लेागों को भी टीकाकरण कराये जाने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोगों से कहा कि कोविड के संक्रमण का खतरा टला नहीं है, संक्रमण से बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण कराना है। इसलिये आप सभी लोग स्वयं वैक्सीन लगवाने के बाद अपने आप पास के लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करा सके।

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है, आप सभी जो 18 प्लस या 45 वर्ष से अधिक वर्ष के हो वो कोविड पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हुये दी गई तिथि में टीकाकरण सेन्टर में जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाये तथा दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कारगर है। किसी भी तरह की अफवाह में न आयें। क्षेत्रीय लेखपाल, सचिव एवं कोटेदार को निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंजीकरण कराया जाये तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन जरूर किया जाये।

552 views
Click