RAEBARELI DRUG INSPECTOR RAID
आज दोपहर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल चौराहे के पास आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मारा। इस दौरान उन्होंने दवाओं की गुणवत्ता और बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की। छापेमारी में कई मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें बिना कैश मेमो के दवाओं की बिक्री और शेड्यूल एच-1 की दवाओं का रिकॉर्ड नहीं रखना शामिल है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने अनियमितताओं पर चार मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि छापे में मेडिकल स्टोर में बिना कैश मेमो के दवाओं की बिक्री पकड़ी गई। इसके अलावा, उन्होंने 13 दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगाई है।ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोरों की जांच रिपोर्ट आयुक्त को भेजी गई है। जो कमियां मिली हैं उनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

नशीली दवा बेचने वालों को दी सख्त चेतावनी
छापेमारी के दौरान कुछ दुकानों पर खामियां भी मिली हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कई संचालकों की दुकान में नशीली दवाई न रखने की हिदायत दी है। उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा की कोई भी संचालक नशीली दवा की बिक्री नहीं करेगा,वही अचानक हुई इस छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई संचालकों ने दुकाने बंद कर दी।
ANUJ MAURYA REPORT


