सलोन,रायबरेली-सलोन थाना क्षेत्र के सूंची चौकी के समीप भीषण सड़क हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।दो युवक बाल बाल बच गए। तेज रफ्तार xuv 500 गाड़ी के अनोयन्त्रित होकर एक स्कूल की गेट से टकराने के कारण हादसा हुआ। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।गुरुवार को डीगुर सिंह का पुरवा उसरैना निवासी रोहित पुत्र अयोध्या की बारात सलोन कोतवाली क्षेत्र के सेमरी झकरासी मजरे सूंची गांव में गई थी।शुक्रवार को दुल्हन की विदाई के बाद एक xuv कार में सवार करीब आठ बाराती वापस घर लौट रहे थे।

सूंची चौकी के समीप अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई।जिससे अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार xuv गाड़ी बीएमएस पब्लिक स्कूल की गेट तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गई।लोगों की माने तो कार की रफ्तार अधिक थी जिसकी वजह गाड़ी चालक संतुलन खो बैठा और हादसा गया।वही दुर्घटना के दौरान गाड़ी मे सवार बाराती सत्यम कुमार(18)पुत्र राकेश निवासी फकीर का पुरवा उसरैना की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि अशोक(17),सोनू(40),अरुण(13),शिवा(14)सतीश(19) गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जिन्हें सीएचसी सलोन से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है।जबकि गाड़ी के अंदर मौजूद बैंड कर्मी आशु पुत्र वीरेंद्र ,गोकुल पुत्र रिसाल धमधमा बाल बाल बच गए।जिन्हें शीशा तोड़कर गाड़ी से निकाला गया था।उनके शरीर पर एक खरोच तक नही आई।चौकी इंचार्ज सूंची स्वदेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है।जबकि पांच लोग घायल हुए है।अभी तहरीर नही मिली है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट