तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,डीज़ल भरने के लिए उमड़े ग्रामीण

55939

जगतपुर रायबरेलीtanker full of refined overturned on paryagraj Dalmau road villagers looted the oil:डलमऊ रोड पर करौती गांव के पास एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।उस वक़्त हड़कंप मच गया जब डीजल भरवा कर जा रहे डीजल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया पलटने के बाद देखते ही देखते डीजल को भरने के लिए ग्रामीण लोग बाल्टी बोतल डब्बा लेकर मौके पर पहुंचे गए वही ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों की मदद से च जगतपुर ले जाया गया जहां उसका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है वही
सूचना पर पहुंची डायल 100 पीआरबी पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। बाद में पुलिस ने टैंकर हटवाकर रास्ता साफ कराया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

55.9K views
Click