थानाध्यक्ष के बाद अजनर कांड की गाज विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई पर गिरी

485

दोनों का कुलपहाड क्षेत्र से हुआ ट्रांसफर

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। गत माह अजनर में आए जोरदार आँधी पानी के बाद एक सप्ताह तक बिजली न आने से परेशान गांववासी जब बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने गए तो दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हुए झगडे में पुलिस के कूदने के बाद हुए बबाल ,पथराव व उपद्रव के बाद पुलिस फोर्स ने जमकर तांडव किया था।

जिसकी गाज अजनर थानाध्यक्ष राधे बाबू पर गिर चुकी है। उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद अब बिजली विभाग के दोनों अभियंताओं को भी कुलपहाड से हटा दिया गया है।

एसडीओ विकास श्रीवास्तव को चरखारी व अवर अभियंता शेलेन्द्र कुमार को महोबा भेज दिया गया है। जबकि विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किए गए गांववासियों को जमानत मिल चुकी है।

485 views
Click