दबंगों का कहर …गरीब किसान के खेतों में भर दिया पानी

1028

 

जनपद जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जमरेही अब्बल में एक किसान के खेतों में कुछ दवंगो ने पानी भर दिया है जिससे गरीब किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।बताया गया कि रमेश चंद्र पुत्र रामसेवक उम्र 48 बर्ष निवासी जमरेही अब्बल ने शिकायती पत्र देकर उपजिलाधिकारी सालिकराम से शिकायत की है कि दबंग भगवान सिंह पुत्र तेजसिंह के दामाद अवधेश सिंह के पुत्र गण उपेंद्र सिंह व विपिन सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी सुल्तानपुरा ने अपने खेत मे पानी लगाने के लिए खादी की थी लेकिन खेत भर जाने पर उक्त लोगो ने खादी को मुदा नही था जिससे पास के खेतो में पानी भर गया जिससे गरीबो की फसल बर्बाद हो गई जब इसकी सूचना उक्त लोगो की दी तो उक्त लोगो ने गरीब किसान सेअभद्रता की ओर मारपीट करने की कोशिश की तभी गरीब किसान ने कोतवाली व उपजिलाधिकारी सालिकराम को शिकायती पत्र देकर आप बीती सुनाई ओर न्याय की मांग की एवं दबंगो को ऊपर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की है

जालौन से महेंद्र कुमार गौतम 8542832748

1K views
Click