दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद रायबरेली जिला प्रशाशन हाई अलर्ट

64098

रायबरेली -रायबरेली जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक घायल हुए। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

इसी क्रम में,रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ  यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीओ सिटी अनुज नौहवार सहित, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल शर्मा सहित भारी संख्या मे पुलिस बल टीम ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर बाजारों तक का दौरा किया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।

शासन के निर्देशों के बाद जिले में भी अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

एसपी ने अपने दल-बल के साथ सड़क पर उतरकर रायबरेली रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित प्रमुख बाजारों और चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ-साथ वाहनों की भी चेकिंग की गई।

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी भी मौजूद रहीं। उन्होंने ट्रेनों, यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से जांच की। डॉग स्क्वायड की टीम भी इस अभियान में शामिल थी। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली बम धमाके के बाद शासन के निर्देश पर यह अलर्ट और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और जिले के हर होटलों मे भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है

हादसा नहीं आतंकी हमला था लाल किला ब्लास्ट

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए i20 कार में हुए धम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने UAPA, हत्या के तहत केस दर्ज किया है, जिससे यह साफ हो गया कि लाल किले में हुआ धमाका हादसा नहीं, बल्कि आतंकी हमला था. सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास कार में हुआ बम धमाका दिल्ली में हुआ पहला फिदायीन हो सकता है.

बम धमाके में उपयोग में लाई गई हुंडई i20 कार

बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी थी i20 कार

बम धमाके में शामिल हुंडई i20 कार दिल्ली से कहां चली और लाल किले तक कैसे पहुंची, उसके रूट मैपिंग दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा सीसीटीवी की मदद से की गई है. स्पेशल सेल के मुताबिक i20 कार बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार दिखी थी, जो बदरपुर से इंटर करती हुई देखी गई थी. दिल्ली पुलिस अब इसके आगे का रूट पता लगा रही है.

सूत्रों के मुताबिक हुंडई i20 कार उमर मोहम्मद चला रहा था. धमाके से पूर्व करीब 3 घंटे तक पार्किंग में कार में बैठा रहा उमर 1 सेकंड के लिए भी कार से नहीं उतरा था. धमाके से पहले कार चालक पार्किंग में या तो किसी का इंतजार कर रहा था या इंस्ट्रक्शन की वेट कर रहा था.

दो सहयोगियों के साथ उमर मोहम्मद ने धमाका किया

सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास हुए धमाके में शामिल i20 कार को उमर मोहम्मद चला रहा था. उसने लाल किले में बम धमाके को अपने दो सहयोगियों के साथ अंजाम दिया. सूत्र बताते हैं कि उमर मोहम्मद ने फरीदाबाद में 350 विस्फोटकों की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लाल किले मेट्रो स्टेशन के बाद धमाके की योजना बनाई.

आतंकी उमर मोहम्मद ने i20 कार में लगाया डेटोनेटर

सूत्रों बताते हैं कि उमर मोहम्मद ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर लाल किले में बम धमाके की योजना बनाई और बम धमाके में शामिल i20 कार में डेटोनेटर लगाकर आंतकी घटना को अंजाम दिया. कार बम धमाके में अमोनियम नाइट्रेट ईंधन ऑयल (Ammonium Nitrate Fuel Oil) का इस्तेमाल किया गया था.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

64.1K views
Click