नवनिर्मित चंदापुर थाने का शुभारम्भ पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने फीता काट कर किया

11454

महराजगंज रायबरेली, रविवार की शाम चंदापुर थाना पहुचे डीजीपी प्रशांत कुमार का स्वागत राजा कौशलेन्द्र प्रताप सिँह सहित एडीजी जोन एस वी शिरडकर, आईजी जोन तरूण गाबा , डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ यशवीर सिंह ने किया। अपने उदबोधन में डीजीपी ने कहा की यह जनपद का 20वा थाना है शासन की मंशा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की है। जिससे प्रदेश में तरक्की व आर्थिक विकास गति पकड़ सके। इस दौरान कप्तान डा. यशवीर सिँह ने डीजीपी एवं अन्य अतिथियों को चंदापुर थाने के विषय से अवगत कराते हुए बताया की 23 गांवो की करीब एक लाख आबादी को मिला कर यह थाना निर्मित किया गया है। जिसमे 21 गांव महराजगंज थाना क्षेत्र से व 2 गांव मिल एरिया क्षेत्र से काट कर जोड़े गए है।

डीजीपी के पहुंचने से पूर्व आईजी तरुण गाबा ने थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। मौके पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार मञ्जुला मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महराजगंज प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार, राजा हर्षेंद्र प्रताप सिँह, राजा बृजेन्द्र प्रताप सिँह, उपेंद्र प्रताप (सोनू राजा), कोतवाल जगदीश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिँह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू,प्रधानगण डब्बू सिँह, राजू खैरहना, अशोक यादव, राजकुमार सिँह मोगा, अशोक जनई, रणविजय सिँह, उपेंद्र पाल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक कुमार एडवोकेट

11.5K views
Click