निष्काम कर्मयोगी डॉ. अभय महाजन चित्रकूधाम के वियावान जंगलों में साधना करने वाले साधकों की कर रहे हैं सेवा

5641

सतना – धर्म नगरी चित्रकूट धाम स्थित दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव और निष्काम कर्मयोगी डॉ अभय महाजन ने वैश्विक महामारी कोरोंना संकट के कारण सरकार द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन पार्ट -1 और पार्ट -2 के दौरान ऐसे साधकों की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया जो यहां के बियाबान जंगलों में भौतिक सुख सुविधाओं से दूर रहकर भगवत साधना में लीन हैं। आज भी डॉ अभय महाजन चित्रकूट से लगभग 45 किलोमीटर दूर मांडव ऋषि की तपस्थली मड़फा में रहने वाले साधकों के पास राशन सामग्री लेकर पहुंचे।जहां पहुंचना बहुत ही दुष्कर कार्य है। बावजूद इसके निष्काम कर्म को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लेने वाले कर्मयोगी डॉ अभय महाजन लगातार प्रतिदिन चित्रकूट के बियाबान और घने जंगलों में साधना करने वाले साधकों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

5.6K views
Click