नीशू वेलफेयर फाउंडेशन ज़रूरतमंदों के लिए बन रही मसीहा

468

लखनऊ

अवध विहार क्षेत्र के कई जरूरतमंद परिवारों को नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा राशन वितरण किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्षा गुन्जन वर्मा ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि अवध बिहार में कई ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के परिवार रहते हैं जिनको अभी तक कोई भी सहायता राशन संबंधित प्राप्त नहीं हुई है क्योंकि यह लोग झुग्गियों में ना रहकर अवध विहार में इधर-उधर कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं। इसलिए कोई भी अभी तक राशन देने वाला यहां तक नहीं पहुंचा और यह लोग काफी परेशान हैं।मामला संज्ञान आते ही आज फाउंडेशन की तरफ से इन परिवारों को राशन किट दी गई गई ।


फाउंडेशन की लखनऊ प्रभारी सीमा राय ने बताया की वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया की पूरे लॉक डाउन में फरीदी नगर ,इंदिरा नगर और मुंशी पुलिया क्षेत्र में लगातार फाउंडेशन के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है और यह वितरण आगे भी पूरे लॉक डाउन में जारी रहेगा।वही लोगो द्वारा वितरण की गई राशन किट की भूरी भरी प्रशंशा की गई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

468 views
Click