कौशाम्बी। करारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गंभीर धाराओं में एक हिंदी दैनिक अखबार के तहसील प्रतिनिधि के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोप है कि पत्र प्रतिनिधि ने बीजेपी के सदर विधायक के खिलाफ किशोरी की मौत के मामले में अभद्र टिप्पड़ी सोशल मीडिया में की थी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को किशोरी की मौत रहस्यमय हालत में जिन्दा जलने से हो गई थी। मृत किशोरी के घर वालो ने आरोपित युवको के खिलाफ तहरीर देकर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया था। करारी पुलिस की कार्यवाही से नाराज़ परिजनों ने लाश का अंतिम संस्कार रोक कर स्थानीय थाना प्रभारी केपी सिंह व् चौकी इंचार्ज मनोज राय कार्यवाही की मांग की थी। हालांकि एसडीएम चायल ज्योति मौर्य व् एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच आरोपित पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर लाश का अंतिम संस्कार करा दिया।
इसी बीच सोशल साईट (वाहट्स अप ग्रुप ) पर हिंदी दैनिक अखबार के चायल तहसील प्रतिनिधि श्याम पाल ने मृत पीड़िता के मामले पर सीधे बीजेपी से मंझनपुर विधायक लाल बहादुर चौधरी का नाम आरोपितों के साथ जोड़ कर बेहद गंभीर टिप्पड़ी की। आपत्ति जनक टिप्पड़ी से आहत विधायक ने अपने प्रतिनिधि अशोक चौधरी के जरिये करारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। करारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकार श्याम पाल के विरुद्ध मुकद्दमा अपराध संख्या 60/2020 में आईपीसी की धारा 384, 500, 501 व 66 आईटी एक्ट में मुकदद्मा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
सर्किल अफसर मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक ने बताया सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक चौधरी की तहरीर थाना पुलिस को प्राप्त हुयी थी। जिस पर उन्होंने समुचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
1.9K views
Click