पनवाडी के बजरंग इंटर कॉलेज में 13 फरवरी को रोजगार मेला का होगा आयोजन

1820

महोबा , विकासखंड पनवाड़ी में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन बजरंग इंटर कॉलेज में सुनिश्चित किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि 13 फरवरी दिन मंगलवार को पनवाड़ी ब्लॉक के बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार की व्यवस्था एक दिवसीय रोजगार मेला के द्वारा की जा रही है। जिसमें अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, फोटो और अपने रिज्यूम के साथ सुबह 10 बजे से बजरंग इंटर कॉलेज में उपस्थित होकर पंजीकरण कराएं तत्पश्चात अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह रोजगार मेला प्राचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी के प्रस्ताव पर डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज महेश चंद सरोज, जिला कौशल प्रबंधक ओमप्रकाश यादव द्वारा संस्तुत करते हुए संपन्न कराया जा रहा है। जो कि उप्र कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत विकास खंड पनवाड़ी के बजरंग इंटर कॉलेज में संपन्न किया जाना है। जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवक युवतियों को एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों, विभागों द्वारा नौकरी देना है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी पहुंचकर रोजगार का लाभ ले पाएंगे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

1.8K views
Click